Home > शिक्षा > कैरियर > UPPSC ने जारी किया वर्ष 2020 का परीक्षा कैलेंडर

UPPSC ने जारी किया वर्ष 2020 का परीक्षा कैलेंडर

UPPSC ने जारी किया वर्ष 2020 का परीक्षा कैलेंडर
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2020 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। 25 जुलाई 2019 को जारी कैलेंडर में आठ परीक्षाओं का जिक्र था जबकि संशोधित कैलेंडर में 16 परीक्षाओं को शामिल किया गया है। जिस परीक्षा का कार्यक्रम पहले वाले कैलेंडर में नहीं बताया गया था, उसकी जानकारी नए कैलेंडर में दी गई है। नए कैलेंडर के मुताबिक सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अप्रैल, 2020 से होगा। वहीं सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2020 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 21 जून, 2020 को होगा। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 इस वर्ष 15 अक्टूबर, 2020 को होगी। वहीं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 3 दिसंबर को होगी।


Updated : 10 Jan 2020 1:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top