Home > शिक्षा > कैरियर > आंध प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित

आंध प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित

आंध प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट हुआ घोषित
X

नई दिल्ली। आंध प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट gramasachivalayam.ap.gov.in और vsws.ap.gov.in पर चेक किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर के टाडेपल्ली में एपी ग्राम सचिवालय रिजल्ट की घोषणा की। इस भर्ती के लिए एपी ग्राम सचिवालयम 1,26,728 पदों को भरेगा। 21 लाख से ज्यादा युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था।

एपी ग्राम सचिवालयम परीक्षा 1 सितंबर से 8 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव गोपाल कृष्णा द्विवेदी ने रिजल्ट की जानकारी ट्वीट की है।

रिपोट्स के मुताबिक जनरल कैटेगरी की कटऑप 40 गई है। चयनित उम्मीदवार 21 सितंबर तक अपने डॉक्यूमेंट जरूर जमा करा दें। इनका वेरिफिकेशन 23 सितंबर से 26 सितंबर के बीच किया जाएगा। अपॉइंटमेंट लेटर 27 सितंबर को जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के जरिए पंचायत सचिव, वीआरओ, एमपीईओ, विलेश फिशरीज, एएनएम, समेत कई पदों पर भर्ती कर रहा है।

Updated : 19 Sep 2019 1:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top