Home > शिक्षा > कैरियर > नीट यूजी 2020 : एनटीए ने जारी किया नोटिस, दी बड़ी राहत

नीट यूजी 2020 : एनटीए ने जारी किया नोटिस, दी बड़ी राहत

नीट यूजी 2020 : एनटीए ने जारी किया नोटिस, दी बड़ी राहत
X

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर आई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने उन स्टूडेंट्स के लिए एक नया नोटिस जारी किया है जो इस बार नीट 2020 में शामिल होने जा रहे हैं। इस नोटिस के जरिए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर दी गई है।

इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए भी दी। उन्होंने नीट 2020 के संबंध में एनटीए का नोटिस शेयर करते हुए लिखा कि 'वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को परीक्षा के शहर के विकल्प में बदलाव की सुविधा देने की सलाह दी थी।'

एनटीए ने अपने नोटिस में लिखा है कि 'एनटीए ने नीट यूजी 2020 के एप्लीकेशन करेक्शन का स्कोप बढ़ाने का फैसला किया है। अब अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का भी मौका दिया जा रहा है।'

नोटिस में ये भी लिखा है कि 'एनटीए पूरी कोशिश करेगा कि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में उनके द्वारा चुने गए शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो। लेकिन प्रशासनिक कारणों से कोई दूसरा शहर भी आवंटित हो सकता है। इस संबंध में एनटीए का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।'

बता दें कि NEET UG 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए अब आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं। एनटीए ने एप्लीकेशन में सुधार या एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने के लिए 14 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक का समय दिया है।

Updated : 10 April 2020 2:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top