Home > शिक्षा > कैरियर > एमपीपीएससी ने राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा-2019 का नाेटिफिकेशन किया जारी

एमपीपीएससी ने राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा-2019 का नाेटिफिकेशन किया जारी

एमपीपीएससी ने राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा-2019 का नाेटिफिकेशन किया जारी
X

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित 330 प्रशासनिक पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हाेगी। इसके लिए 20 नवंबर से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन फाॅर्म जमा होंगे। अधिक जानकारी mppsc.nic.in से ली जा सकती है।

शासन की ओर से रिक्तियां और पदों की जानकारी पीएससी तक नहीं पहुंचने से विज्ञापन में देरी हो रही थी। प्रारंभिक तौर पर मप्र राज्य लोक सेवा परीक्षा-2019 राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, डीएसपी के 22 पदे और नायब तहसीलदार के 71 पद शामिल है। वित्त, स्कूली शिक्षा और जनसंपर्क के अधिकारी स्तर के पद भी राज्यसेवा में शामिल किए गए हैं, हालांकि अब भी कई अन्य विभागों की ओर से पदों की जानकारी पीएससी को नहीं भेजी गई है। माना जा रहा है एक-दो सप्ताह में कुछ और विभागों के पद इसमें शामिल हो सकते हैं।

Updated : 15 Nov 2019 1:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top