Home > शिक्षा > कैरियर > कोरोना के चलते जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित

कोरोना के चलते जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित

कोरोना के चलते जेईई मेन की परीक्षाएं स्थगित
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन-2021 की अप्रैल सत्र की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , "कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा।"

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की विज्ञप्ति के अनुसार, एनटीए छात्र समुदाय को सहयोग करते हुए जेईई (मेन)-2021 परीक्षा को चार सत्रों में आयोजित कर रही है। एजेंसी फरवरी और मार्च में दो सत्र सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है। 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित पहले सत्र में 620978 और 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित दूसरे सत्र में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top