Home > अर्थव्यवस्था > गर्मियों में बिजली के अधिक बिल से है परेशान तो अपनाएं ये...तरीके, घट जाएगा 25 फीसदी

गर्मियों में बिजली के अधिक बिल से है परेशान तो अपनाएं ये...तरीके, घट जाएगा 25 फीसदी

गर्मियों में बिजली के अधिक बिल से है परेशान तो अपनाएं ये...तरीके, घट जाएगा 25 फीसदी
X

वेबडेस्क। मार्च का महीना शुरू होते ही दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है। हालांकि, अभी अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास है, लेकिन कुछ दिन बाद गर्मी का मौसम भी शुरू हो जाएगा और पारा 35 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। इसके बाद पंखे, एसी और फ्रिज जैसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ जाएगा। ऐसे में बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा। गर्मी में ज्यादातर लोग बिजली बिल को लेकर परेशान देखे जाते हैं। गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे आपका बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिए हम आपको उपाय बता रहे है।

आइए जानते है कैसे आप बिजली बिल कम कर सकते है -

एसी इस्तेमाल करने वालों के लिए-

  • एसी के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
  • एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।
  • एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।

कूलर उपयोग करने वालों के लिए-

  • कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
  • कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें।
  • कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें।
  • कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।
  • कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।

पंखे इस्तेमाल करने वालों के लिए-

  • घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें।
  • खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें।
  • पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।

रेफ्रिजरेटर उपयोग करने वालों के लिए-

  • रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखायी दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।
  • रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें ओरे नाही ज्यादा देर तक खुला रखें। इससे कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।
  • एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता

सबके लिए कुछ जरूरी टिप्स-

  • अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है।
  • वायरिंग पुरानी, खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
  • बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार-इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं।
  • सर्टिफिकेट-इसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाईट का ही इस्तेमाल करें।

Updated : 4 March 2022 1:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top