Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ 50 हजार के पार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़त

सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ 50 हजार के पार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़त

सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ 50 हजार के पार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़त
X

मुंबई। शेयर बाजार में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। आज लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी दिखाते हुए हरे निशान के साथ खुले।बजार में आई तेजी से सेंसेक्स 612 अंकों की बढ़त के साथ 50,193 और निफ्टी 185 पॉइंट ऊपर चढ़कर 15,108 पर बंद हुआ। ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही।

आज कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया। लिवाली के रथ पर सवार हो कर सेंसेक्स ने थोड़ी ही देर में मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। जोरदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स अगले 20 मिनट में 659.37 अंक की मजबूती के साथ 50240.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने नीचे की ओर से फिसलना शुरू कर दिया।

निफ्टी में बढ़त -

बाजार में मुनाफावसूली के दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स एक बार 50 हजार के स्तर से नीचे लुढ़क कर 49959.20 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन उसके बाद खरीदारी के जोर से एकबार फिर सेंसेक्स 50 हजार के स्तर के पार चला गया।

इन शेयरों में बढ़त -

दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 4 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 3.4 फीसदी, टाटा स्टील ने 3.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 3.55 फीसदी और टाइटन कंपनी ने 2.6 फीसदी की तेजी दिखाकर टॉप 5 गेनर्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी तरह दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल 1.96 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.21 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.15 फीसदी और श्री सीमेंट 0.02 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहे हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top