Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 61,500 और निफ्टी 18,300 से ऊपर

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 61,500 और निफ्टी 18,300 से ऊपर

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 61,500 और निफ्टी 18,300 से ऊपर
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे दिन हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अभी तक के कारोबार में ही दोनों सूचकांक गिरकर पहले लाल निशान में लुढ़के और फिर रिकवरी करके हरे निशान में लौट आए। इन सूचकांकों के अभी तक के रुख के आधार पर आज दिन के कारोबार के दौरान जोरदार उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई जा रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 149.44 अंक की मजबूती के साथ 61,499.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के जोरदार दबाव के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 185 अंक लुढ़क कर लाल निशान में 61,315.24 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद दोबारा शुरू हुई खरीदारी ने अगले 5 मिनट में ही सेंसेक्स को 61,559.81 अंक के स्तर तक उछाल दिया। लेकिन इस स्तर पर भी सेंसेक्स कायम नहीं रह सका। बाजार में लगातार हो रही तेज खरीदारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर और नीचे की गति बनाए हुए है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 164.52 अंक की मजबूती के साथ 61,514.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 27.45 अंक की मजबूती के साथ 18,295.85 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के कारोबार के दौरान ही बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी लुढ़क कर 18,258.85 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इस स्तर पर हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने अगले 5 मिनट में ही 18,331.30 अंक तक की उछाल ले ली। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव ने निफ्टी को दोबारा नीचे धकेल दिया। शेयर बाजार में सुबह से ही लगातार खरीद बिक्री का दौर चल रहा है। कभी खरीदार हावी होते नजर आते हैं, तो कभी बिकवाली में तेजी आ जाती है। जिसकी वजह से सूचकांक में लगातार ऊपर नीचे की गति बनी हुई है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 49.40 अंक की मजबूती के साथ 18,317.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 383.21 अंक की मजबूती के साथ 61,350.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 18,2658.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। आज प्री ओपनिंग सेशन में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 143.58 अंक की उछाल और 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 61,493.84 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.15 फीसदी की तेजी और 27.35 अंक की छलांग के साथ 18,295.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Updated : 1 Nov 2021 8:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top