Home > अर्थव्यवस्था > मेटल और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मजबूती, सेंसेक्स ने लगाई 657 अंक की छलांग

मेटल और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मजबूती, सेंसेक्स ने लगाई 657 अंक की छलांग

मेटल और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मजबूती, सेंसेक्स ने लगाई 657 अंक की छलांग
X

नईदिल्ली। दशहरा के बाद के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर मजबूती का नया इतिहास रच दिया। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ खुले। दिन के कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया और अंत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर ही बंद होने में भी कामयाब रहे। कुल मिलाकर आज पूरे दिन के कारोबार में खरीदारी का ही बोलबाला रहा। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में जमकर मुनाफावसूली हुई। इसके बावजूद शेयर बाजार ओवरऑल तेजी के रुख के साथ रिकॉर्ड स्तर पर ही बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 511.37 अंक की मजबूती के साथ 61,817.32 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। कारोबार के शुरुआत में करीब 5 मिनट तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसके कारण सेंसेक्स लुढ़क कर 61,634.45 अंक के स्तर पर आ गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज लिवाली ने सेंसेक्स को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। सेंसेक्स 588.38 अंक की छलांग लगाकर 61,894.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली ने बाजार में एक बार फिर गिरावट की स्थिति बना दी और सेंसेक्स फिसलकर 61,679.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में दोपहर 11 बजे के कुछ समय बाद तक लगातार खरीद और बिक्री का दौर चलता रहा, लेकिन 11.30 के बाद हुई तेज लिवाली ने दोपहर 1 बजे के कुछ मिनट पहले सेंसेक्स को 657.12 अंक की शानदार उछाल के साथ 64,963.07 अंक के नए ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर शुरू हो गई मुनाफावसूली ने सेंसेक्स को अगले आधा घंटे में ही टॉप लेवल से करीब 200 अंक नीचे गिरा दिया। इसके बाद तेज लिवाली के कारण सेंसेक्स एक बार फिर दो बजे के कुछ समय बाद 61,947 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इंट्रा डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स इस तेजी को बरकरार नहीं रख सका और टॉप लेवल से करीब 200 अंक नीचे गिरकर 459.64 अंक की मजबूती के सत 61,765.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 18477 पर बंद -

इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 161.55 अंक की मजबूती के साथ 18,500.10 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी शुरुआती बिकवाली के दबाव के वजह से करीब 55 अंकों की गिरावट देखी गई। इसके कारण ये सूचकांक 18,445.30 अंक के स्तर पर आ गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी के बल पर अगले 15 मिनट में ही निफ्टी 182.55 अंक की छलांग के साथ मजबूती के नए स्तर 18,521.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया।ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद शेयर बाजार में लगातार तेज उतार चढ़ाव की स्थिति बनी, जिसकी वजह से निफ्टी ने आखिर आज के टॉप लेवल से 65 अंक से ज्यादा गिरकर 138.50 अंक की तेजी के साथ 18,477.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल -

आज दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.17 फीसदी, इंफोसिस 4.68 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.78 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.27 फीसदी और टाटा स्टील 2.47 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.51 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.42 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.89 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 1.83 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.67 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 20 Oct 2021 2:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top