Home > अर्थव्यवस्था > करोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हहाकार, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

करोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हहाकार, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

करोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हहाकार, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट
X

नई दिल्ली/मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक में शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में हुआ।

30-शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 309.56 अंक या 0.79 प्रतिशत कम होकर 38,830.72 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101.80 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,651 पर आ गया। पिछले सत्र में, गुरुवार को बीएसई का भाव 135.36 अंक या 0.34 प्रतिशत, 39,140.28 पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे को लेकर शेयर बाजार बंद था।

Updated : 22 April 2019 7:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top