Home > अर्थव्यवस्था > भारी गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक, निफ्टी 73 अंक लुढ़का

भारी गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक, निफ्टी 73 अंक लुढ़का

भारी गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक, निफ्टी 73 अंक लुढ़का
X

मुंबई। पिछले सप्ताह की गिरावट का असर सोमवार को भी दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हालांकि मिश्रित संकेतों के साथ हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने हालांकि 39.02 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 36,585.50 अंक पर ओपनिंग की थी, लेकिन देखते ही देखते बाजार में सटोरिये हावी हो गए और सभी सूचकांक लाल निशान में चले गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.70 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 10,930.90 अंक पर खुला था। फिलहाल सेसेक्स 221.61 अंक या 0.61 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36,324.87 अंक पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 73.55 अंक या 0.67 फीसदी की लुढ़ककर 10,870.05 अंक पर लाल हो गया है।

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत भारी दबाव के साथ हुई है। ऑटो, बैंक, फॉर्मा, मेटल कंपनियों के शेयरों में हावी बिकवाली के असर से शेयर बाजार पर दबाव बढ़ गया है। दोनों सूचकांकों पर सटोरये हावी हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है, जबकि 41 कंपनियां लाल निशान में ट्रेंड कर रही हैं। बीएसई के सेंसेक्स पर भी 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी है, जिससे सभी लाल निशान में चले गए, जबकि 8 कंपनियों के शेयर्स मामूली उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

सोमवार के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.66 फीसदी, हीरो मोटो कॉर्प 2.13 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.03 फीसदी, ओएनजीसी 1.74 फीसदी, एल एंड टी 1.66 फीसदी, कोल इंडिया 1.51 फीसदी, आईटीसी 1.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति बैंक के शेयर्स 0.99 फीसदी तक गिरावट दर्ज कर चुके थे। निफ्टी के टॉप 10 गिरावट वाले शेयरों में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.83 फीसदी, ओएनजीसी 2.81 फीसदी, एम एंड एम 2.80 फीसदी,डॉ. रेड्डी 2.73 फीसदी, गेल 2.24 फीसदी, आइशर मोटर्स 1.74 फीसदी, इन्फ्रा टेल 1.53 फीसदी, बीपीसीएल 1.51 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.49 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 1.45 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 1.45 फीसदी तक कमजोर हो गए हैं।

सेंसेक्स में कारोबार करनेवाली सिप्ला के शेयरों में 1.59 फीसदी का मुनाफा हुआ है| टाटा इस्पात के शेयरों में 1.50 फीसदी, टेक महिंद्रा के शेयर्स 0.73 फीसदी, कोटक बैंक के शेयर में 0.55 फीसदी और इन्फी के शेयरों में 0.54 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। इसके अलावा टाटा स्टील 2.07 फीसदी, इन्फोसिस 0.62 फीसदी, एचसीएल टेक 0.27 फीसदी, एनटीपीसी 0.27 फीसदी, टीसीएस 0.16 फीसदी, टीसीएस 0.16 फीसदी, एचडीएफसी 0.05 फीसदी, पावर ग्रिड 0.03 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.02 फीसदी की मामूली उछाल में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी सूचकांक में उछलनेवाले शेयरों में टाटा स्टील 1.88 फीसदी, सिप्ला 1.64 फीसदी, विप्रो 0.44 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.42 फीसदी, एनटीपीसी 0.34 फीसदी, इन्फोसिस 0.31 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.25 फीसदी, टीसीएस 0.22 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.17 फीसदी और एचडीएफसी 0.08 फीसदी रही हैं।

फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 36,324.87 अंक पर कारोबार कर रहा है| इसमें 221.61 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 11,037.69 अंक (92.28 अंक या 0.83 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14,149.80 अंक (179.01 अंक या 1.25 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 13,494.97 अंक (161.78 अंक या 1.18 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स 4,570.02 अंक (39.56 अंक या 0.86 फीसदी) पर गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में भी 1.51 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है, जबकि निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.52 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है।

सेक्टोरेल इंडेक्स में निफ्टी मेटल 1.82 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.46 फीसदी, निफ्टी फॉर्मा 1.42 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.13 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.08 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 1.04 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैक 0.51 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी और निफ्टी फिन सर्विस 0.41 फीसदी की गिरावट में चले गए हैं। हालांकि निफ्टी आईटी में 0.47 फीसदी और निफ्टी मीडिया के शेयर्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 11 Feb 2019 9:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top