Home > अर्थव्यवस्था > दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक लुढ़का

दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक लुढ़का

दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक लुढ़का
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिनों में आई बंपर तेजी पर आज ब्रेक लग गया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज बीएसई का सेंसेक्स 290.69 अंक टूटकर 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,902.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 77.95 अंक का गोता लगाकर 15,030.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में आज दिन भर मंदड़ियों का जोर रहा, जिसके कारण लाल निशान में शुरू हुए कारोबार का अंत भी लाल निशान में ही हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स फिसल कर एक बार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। वहीं बाजार में गिरावट आने के बावजूद निफ्टी 15 हजार के दायरे में बने रहने में कामयाब रहा।आज के कारोबार की शुरुआत निगेटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई। सेंसेक्स ने 104.52 अंक का गोता लगाकर 50,088.81 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। वहीं निफ्टी 49.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,058.60 अंक के स्तर पर खुला। कमजोरी के साथ शेयर बाजार का कारोबार शुरू होने के बावजूद शुरुआती दौर में तेजड़ियों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की और लिवाली का जोर भी बनाया। इसके कारण शेयर बाजार कुछ समय तक पॉजिटिव रुख दिखाता रहा।

बाजार में लिवाली तेज होने पर सेंसेक्स कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद 85.68 अंक की छलांग लगाकर हरे निशान में 50,279.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। जिससे हरे निशान में ट्रेडिंग कर रहा सेंसेक्स एक बार फिर लाल निशान में आ गया। उसके बाद से ही शेयर बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली दोनों का दौर एक के बाद एक करके चलता रहा।आज पूरे दिन के कारोबार के दौरान मंदड़िये ही बाजार पर हावी रहे। जिसके कारण लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी दबाव में सेंसेक्स 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी बरकरार नहीं रख सका और 361.93 अंक टूटकर 49,831.40 अंक के स्तर तक चला गया। हालांकि बाद में दिन के सौदों के निपटारे के दबाव में सेंसेक्स में मामूली सुधार हुआ और ये 290.69 अंक गिरकर 49,902.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 49.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,058.60 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। शुरुआती लिवाली के बल पर निफ्टी ने थोड़ी ही देर में आज के ओपन लेवल से 74.8 अंक की तेजी हासिल करके 15,133.40 अंक के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी लुढ़क कर लाल निशान में आ गया।शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद आज ज्यादा समय तक गिरावट का ही रुख बना रहा जिसके कारण निफ्टी 99.25 अंक गिरकर 15,008.85 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन इंट्रा-डे सौदों के निपटारे के कारण उसने थोड़ा सुधरकर 77.95 अंक की कमजोरी दिखाते हुए 15,030.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और ऑटो सेक्टर में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स की कमजोरी ने शेयर बाजार को कारोबार की शुरुआत से लेकर अंत तक दबाव में बनाए रखा। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और नेस्ले के शेयरों ने तेजी का प्रदर्शन कर शेयर बाजार को बुरी तरह गिरने से बचा लिया। शेयर बाजार में आज आधे से अधिक सेक्टोरियल इंडेक्स में कमजोरी का रुझान बना रहा। एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक मेटल और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी से लेकर 0.98 फीसदी तक की कमजोरी बनी रही। रियल्टी इंडेक्स में 2.1 5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 2.01 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.22 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 0.55 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.24 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.09 फीसदी की तेजी बनी रही।

आज के दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया 3.69 फीसदी, सिप्ला 2.21 फीसदी, सन फार्मा इंडस्ट्रीज 1.82 फीसदी, यूपीएल 1.66 फीसदी और नेस्ले इंडिया 1.56 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स में शामिल रहे। वहीं टाटा मोटर्स 5.41 फीसदी, एचडीएफसी 1.72 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.62 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.62 फीसदी और बजाज फिन सर्व 1.59 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए। निफ्टी में शामिल 22 शेयर आज मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए, वहीं 27 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। एक शेयर में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 9 शेयरों में आज तेजी का रुख बना रहा, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं पांच अन्य शेयर में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं रहा।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top