Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, बैंकिंग सेक्टर में गिरावट

शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, बैंकिंग सेक्टर में गिरावट

शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
X

नईदिल्ली। सोमवार को तेजी का नया रिकॉर्ड बनाकर नीचे गोताल लगाने वाले भारतीय शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार का रुख बना हुआ है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 60.17 अंक की मजबूती के साथ 52,735.59 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया है।

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी 7.2 अंक की कमजोरी के साथ 15,807.50 अंक के स्तर पर खुला है। सोमवार को सेंसेक्स 189.45 अंक लुढ़क कर 52,735.59 अंक के स्तर पर और निफ्टी 45.65 अंक गिरकर 15,814.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।इसके पहले शेयर बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में भी कारोबार की फ्लैट शुरुआत ही हुई थी। प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 75.11 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 52,810.70 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 15,822 के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

Updated : 12 Oct 2021 10:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top