Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई मजबूत छलांग

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई मजबूत छलांग

निवेशकों को 1 दिन के कारोबार से 4.80 लाख करोड़ का मुनाफा

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई मजबूत छलांग
X

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार जोश में नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली का दबाव भी नजर आया लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद से ही तेजड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से शेयर बाजार लगातार ऊपर चढ़ता गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट की वजह से बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में पौने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा

आज बाजार में आई उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 398.25 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.80 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,057 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,622 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,281 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,237 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,640 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 597 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 578.18 अंक की मजबूती के साथ 73,666.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से पहले घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 440 अंक लुढ़क कर 73,227.32 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 679.47 अंक की बढ़त के साथ 73,767.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 560.29 अंक की तेजी के साथ 73,648.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी की चाल में तेजी

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 189.90 अंक उछल कर 22,336.90 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक टूट कर 22,198.15 अंक तक आ गया। लेकिन पहले घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही लिवाली के कारण ये सूचकांक 228.65 अंक की मजबूती के साथ 22,375.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 40 अंक गिर कर 189.40 अंक की बढ़त के साथ 22,336.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 3.01 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.89 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.83 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.68 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 2.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एनटीपीसी 2.18 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.25 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.16 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.31 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 24 April 2024 7:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top