Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 460 अंक उछला, शेयर बाजार गुलजार

सेंसेक्स 460 अंक उछला, शेयर बाजार गुलजार

सेंसेक्स 460 अंक उछला, शेयर बाजार गुलजार
X

मुंबई। आम चुनाव की घोषणा के बाद कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी है। मंगलवार को सेंसेक्स 460 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहा है। एनर्जी, टेलिकॉम, आयल एंड गैस, मेटल कंपनियों में आई 2 फीसदी से अधिक की तेजी से निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं।

मंगलवार को भी कारोबार के पहले सत्र से ही शेयर बाजार में बंपर बढ़त जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37,514.92 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसमें अब तक 460.82 अंक या 1.24 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है, जबकि एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक भी 137.53 अंक या 1.21 फीसदी की बढ़त लेकर 11,534.71 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एस एंड पी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी 173.38 अंक या 1.15 की तेजी देखी जा रही है। यह 15,268.04 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक भी 14,974.04 अंक पर 211.37 अंक या 1.43 फीसदी की उछाल बनाए हुए है। एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स में भी 56.46 अंक या 1.19 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी भी 11,299.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में अब तक 131.15 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है।

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर जारी है। खरीददारों के भरोसे से बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में 382.67 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी। मंगलवार को भी शेयर बाजार में बेहतर संकेत दिखाई दे रहे हैं और कारोबारी शुरुआत के एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स की 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 3 कंपनियां लाल निशान में चल रही हैं। निफ्टी पर भी 47 कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई है, जबकि 3 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं।

अब तक के कारोबार के दौरान बॉम्बे डाइंग 11.38 फीसदी, मनपसंद 9.98 फीसदी, इंडियाबुल्स रीयलइस्ट 8.13 फीसदी और जीएमडीसी के शेयर्स 7.35 फीसदी की बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि इंडिया बुल्स इंटी के शेयर 4.72 फीसदी, सुजलॉन 4.58 फीसदी, आरकॉम 3.53 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ के शेयर्स 3.42 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि भारती एयरटेल (3.51 फीसदी), एनटीपीसी (2.24 फीसदी), वेदांता (1.92 फीसदी), पावर ग्रिड (1.83 फीसदी), रिलायंस (1.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.56 फीसदी), सन फॉर्मा (1.25 फीसदी), एचसीएल टेक (1.25 फीसदी), ओएनजीसी (1.21 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.19 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.17 फीसदी), येस बैंक (1.10 फीसदी) भी बढ़त बनाए हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी एनटीपीसी 2.97 फीसदी, टाइटन 2.23 फीसदी, पावर ग्रिड 1.90 फीसदी, हिंडाल्को 1.64 फीसदी, वेदांता 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 1.46 फीसदी, वेदांता 1.44 फीसदी, रिलायंस 1.37 फीसदी और इंडियन ऑइल के शेयर्स 1.24 फीसदी तक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 12 March 2019 5:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top