Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, बंपर बढ़त में है शेयर बाजार

सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, बंपर बढ़त में है शेयर बाजार

सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, बंपर बढ़त में है शेयर बाजार
X

मुंबई। आम चुनाव की घोषणा के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने ट्रिपल सेंचुरी की उछाल हासिल कर निवेशकों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी है। एनर्जी, टेलिकॉम, आयल एंड गैस, मेटल कंपनियों में आई 2 फीसदी से अधिक की तेजी से सोमवार को पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बंपर बढ़त देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.14 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 36,741.57 अंक पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 33.35 अंक की मजबूती के साथ 11068.75 अंक पर ओपन हुआ। बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 36,989.96 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसमें 318.53 अंक या 0.87 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है। निफ्टी भी 11,141.55 अंक पर हरा नजर आ रहा है। इसमें भी 106.15 अंक या 0.96 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी है।

सोमवार को शेयर बाजारों में सकारात्मक संकेत दिखाई दिए और कारोबारी शुरुआत के एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स की 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज हो चुकी है, जबकि 1 कंपनी लाल निशान में कारोबार कर रही है। निफ्टी पर 46 कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त उछाल आई है, जबकि 4 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 115.22 अंक या 1.02 फीसदी की तेज उछाल के साथ 11,361.58 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि एस एंड पी बीएसई के मिडकैप सूचकांक में भी 200.70 अंक या 1.36 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी आई है। मिडकैप इंडेक्स 15,004.91 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी फिलहाल 14,693.04 अंक पर 163.98 अंक य़ा 1.13 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहा है। एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स में भी 47.70 अंक या 1.02 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

अब तक के कारोबार के दौरान ओएनजीसी (2.07 फीसदी), कोल इंडिया (3.62 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (2.20 फीसदी), एसबीआई (2.33 फीसदी), रिलायंस (1.54 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.15 फीसदी), वेदांता (1.02 फीसदी), भारती एयरटेल (2.17 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.28 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.38 फीसदी) तक की मजबूती के साथ ट्रेंड कर रहे थे। डीबीएल 6.88 फीसदी, एचपीसीएल 6.13 फीसदी और आईडीएफसी 6.11 फीसदी की भारी तेजी दर्ज कर चुके थे। सेंसेक्स पर बिड़ला कॉर्प 5.59 फीसदी, सुंदरम क्लेटन 5.01 फीसदी, डीएचएफएल 3.51फीसदी और बलराम चीनी 3.43 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Updated : 11 March 2019 6:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top