Home > अर्थव्यवस्था > खुशखबरी : एसबीआई ने एफडी की बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा लाभ

खुशखबरी : एसबीआई ने एफडी की बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा लाभ

खुशखबरी : एसबीआई ने एफडी की बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा लाभ
X

नई दिल्ली। एसबीआई ने आज से एफडी पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। एसबीआई ने जहां कुछ डिपोजिट्स पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, तो वहीं कुछ की दरों में उसने कटौती की है ब्याज दर में बढ़ोतरी का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने 2 साल से 10 साल की अवधि के लिए एफडी करवा रखी है। नई दरें आज (सोमवार) से लागू हो गई हैं।

हम आपको बता दें कि एक करोड़ रुपये से कम की डिपोजिट्स पर मिलने वाली ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स से लेकर 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 साल से 10 साल तक की डिपोजिट्स के मामले में की गई है। बता दें कि एक बेसिस प्वॉइंट 0.01 फीसदी के बराबर होता है।

अगर आप एक वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम समय के लिए एफडी करवा रहे हैं तो पहले जहां आपको 6.65 फीसदी मिलता था वहां आज से 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। अगर आप दो साल या उससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम वक्त के लिए पैसे डिपोजिट कर रहे हैं तो आपको पहले जहां 6.65 फीसदी ब्याज मिलता था। अब आपको इन जमा राशि पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।

Updated : 31 July 2018 8:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top