Home > अर्थव्यवस्था > अप्रैल से दोबारा उड़ान भर सकती है जेट एयरवेज, संजीव कपूर बने नए सीईओ

अप्रैल से दोबारा उड़ान भर सकती है जेट एयरवेज, संजीव कपूर बने नए सीईओ

अप्रैल से दोबारा उड़ान भर सकती है जेट एयरवेज, संजीव कपूर बने नए सीईओ
X

नईदिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है। कंपनी ने संजीव कपूर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि कपूर जेट एयरवेज के साथ 4 अप्रैल, 2022 से कामकाज शुरू करेंगे।


कंपनी ने कहा कि जेट एयरवेज ने संजीव कपूर को सीईओ नियुक्त किया है। इससे पहले श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के नियुक्त किया था। जलान-कैलरॉक कंसोर्टियम के मुख्य साझेदार मुरारी लाल जालान ने कहा कि सीईओ संजीव और सीएफओ विपुल के साथ आने से जेट एयरवेज अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करेगी।

219 में हुई बंद -

उल्लेखनीय है कि कर्ज का बोझ बढ़ने के बाद जेट एयरलाइन ने अपना परिचालन अप्रैल 2019 में बंद कर दिया था। जेट एयरवेज को जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने नया जीवन दिया है। जेट एयरवेज के पास फिलहाल 11 विमानों का बेड़ा है, जिसमें बोइंग 737- 777 और एयरबस A-330 जेट विमान शामिल हैं। जेट एयरवेज की शुरुआत 1990 के दशक में टिकटिंग एजेंट से आंत्रप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने की थी।

Updated : 5 March 2022 2:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top