Home > अर्थव्यवस्था > RBI का ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए कुल 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

RBI का ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए कुल 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

RBI का ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए कुल 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
X

मुंबई । भारतीय रिज़र्व बैंक ने ट्रेजरी बॉन्ड (खज़ाना बिल) की नीलामी की घोषणा की है। नियमित नीलामी के अंतर्गत 364-दिवसीय ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपए, 91-दिवसीय खज़ाना बिल नीलामी के जरिए 7,000 करोड़ रुपए औऱ 182 - दिवसीय खज़ाना बिल नीलामी से 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए केंद्रीय बैंक को 15000 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक की ओऱ से बताया गया है कि केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आगामी सप्ताह में विभिन्न ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए कुल 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस नियमित नीलामी के तहत 4,000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए भारत सरकार के 364-दिवसीय खज़ाना बिलों की नीलामी की जाएगी। इसके अलावा 7,000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए भारत सरकार के 91-दिवसीय खज़ाना बिलों और 4,000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए भारत सरकार के 182-दिवसीय खज़ाना बिलों की नीलामी की जाएगी।

केंद्रीय बैंक की ओऱ से बताया गया है कि खजाना बिलों की यह बिक्री भारत सरकार द्वारा 27 मार्च 2018 को जारी और समय-समय पर यथासंशोधित सामान्य अधिसूचनाओं और 5 अप्रैल 2018 की संशोधित अधिसूचना में निर्दिष्ट नियमों और शर्तों के अधीन रहेगी। इसमें राज्य सरकार, भारत में पात्र प्रोविडेंट फंड, नामित विदेशी केंद्रीय बैंक और इस संबंध में बैंक द्वारा निर्दिष्ट कोई व्यक्ति या संस्था, गैर प्रतियोगी आधार पर भाग ले सकते हैं। इनके लिए आबंटन अधिसूचित राशि से इतर होगा। व्यक्तिगत स्तर पर भी खुदरा निवेशकों के रूप में गैर-प्रतियोगी आधार पर भाग लिया जा सकता है। खुदरा निवेशकों के लिए आबंटन अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक सीमित होगा।

आरबीआई ने बताया कि उक्‍त नीलामी "एकाधिक मूल्‍य नीलामी" पद्धति से 14 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी बोलियां, भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्मेट में बुधवार, 14 नवंबर 2018 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्‍तुत की जानी चाहिए। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच प्रस्‍तुत की जानी चाहिए। परिणामों की घोषणा उसी दिन की जाएगी। सफल बोलीकर्ताओं को गुरुवार, 15 नवंबर 2018 को भुगतान करना होगा।

Updated : 14 Nov 2018 3:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top