Home > अर्थव्यवस्था > रेपो रेट बढ़ा सकता है आरबीआई

रेपो रेट बढ़ा सकता है आरबीआई

रेपो रेट बढ़ा सकता है आरबीआई
X

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगली मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक अक्टूबर में होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में नीतिगत पॉलिसी दरों में आरबीआई रेपो रेट बढ़ा सकता है। पिछले कुछ हफ्तों से रुपये में लगातार कमजोरी आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड स्तर पर निचले पायदान पर पहुंच गया है। रुपये की घटती कीमत और मुद्रास्फीति के बढ़ते जाने से रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में इस बार 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। रिजर्व बैंक ने पिछली मौद्रिक समीक्षा कमेटी की बैठक के बाद क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा दिया था।

बता दें कि रुपये ने डॉलर के मुकाबले 72 का स्तर तोड़ दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। महंगाई दर भी लगातार बढ़ रही है। करेंसी मार्केट में पिछले कई दिनों से रुपये में लगातार गिरावट जारी है। इसे देखते हुए रिजर्व बैंक की ओर से अक्टूबर और दिसंबर की नीतिगत पॉलिसी के लिए 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी पर निर्णय ले सकता है। अगर रुपया इसी तरह गिरता रहा और महंगाई दर नियंत्रण में नहीं रहा तो रिजर्व बैंक के पास दरों में बढ़ोतरी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाएगा। इस साल रिजर्व बैंक पहले ही 2 बार नीतिगत दरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। पिछली बैठक जुलाई में हुई थी। तब भी 0.25 फीसदी की बढ़त की गई थी।

Updated : 8 Sep 2018 3:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top