Home > अर्थव्यवस्था > नेपाल में भारतीय UPI से होगा भुगतान, शुरू हुई Digital Payment सेवा

नेपाल में भारतीय UPI से होगा भुगतान, शुरू हुई Digital Payment सेवा

नेपाल में भारतीय UPI से होगा भुगतान, शुरू हुई Digital Payment सेवा
X

नईदिल्ली। नेपाल घूमने और कारोबार करने जाने वालों को अब भारतीय मुद्रा रुपया लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। वह यूपीआई से नेपाल में भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है।

एनपीसीआई ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूपीआई उपयोगकर्ता नेपाली व्यापारियों को क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। बयान के अनुसार पहले चरण में भारतीय उपभोक्ता यूपीआई-सक्षम ऐप का इस्तेमाल कर नेपाल के विभिन्न व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। फोनपे नेटवर्क में शामिल व्यापारी भारतीय ग्राहकों से यूपीआई भुगतान ले सकते हैं।

एनपीसीआई के बयान के मुताबिक इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और @fonepay पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने घोषणा की है कि यूपीआई अब भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेन-देन के लिए लाइव है। यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को यूपीआई-सक्षम ऐप्स का उपयोग करके नेपाल में चुनिंदा व्यापारी स्थानों पर त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान करने में सक्षम बनाएगी। एनपीसीआई ने कहा कि यह मील का पत्थर न केवल दो भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों के बीच एक सफल साझेदारी का प्रतीक है, बल्कि दो मित्र देशों के बीच डिजिटल कनेक्शन और सहयोग के एक नए युग का भी प्रतीक है।

दरअसल पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान (एनआईपीएल) और नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनपे पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत ही पड़ोसी देश नेपाल में यूपीआई से भुगतान शुरू हुआ है। इससे संबंधित पूरी जानकारी http://npci.org.in/PDF/npci/press-releases/2024/NIPL-Press-Release-UPI-is-Now-Accepted-in-Nepal पर भी उपलब्ध है।

Updated : 8 March 2024 12:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top