Home > अर्थव्यवस्था > मारुती ने तीसरी बार बढ़ाएं कार के दाम, 15,000 रुपए तक बढ़ी कीमतें

मारुती ने तीसरी बार बढ़ाएं कार के दाम, 15,000 रुपए तक बढ़ी कीमतें

मारुती ने तीसरी बार बढ़ाएं कार के दाम, 15,000 रुपए तक बढ़ी कीमतें
X

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 2021 में तीसरी बार वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने स्विफ्ट और सीएनजी वैरिएंट के सभी मॉडल्स पर15,000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है। इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि लागत खर्च बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है। नई कीमतें सोमवार यानी 12 जुलाई 2021 से लागू हो गईं हैं।

कंपनी ने बताया कि स्विफ्ट और सीएनजी वैरिएंट के सभी मॉडल्स पर दिल्ली के एक्स-शोरूम में 15,000 रुपये तक कीमतें बढ़ाई गई हैं। साथ ही अन्य मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। आज से नई कीमतें लागू होने के बाद से कार खरीदारों के बजट पर भारी असर पड़ेगा।

2021 में तीन बार बढ़ाईं कीमतें -

कंपनी ने अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स की कीमतें 22,500 रुपये तक बढ़ा दी थीं। दिल्ली में इन सभी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतों में औसतन 1.6% की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले 18 जनवरी 2021 को कंपनी ने लागत खर्च में वृद्धि की बात कहकर अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

Updated : 12 Oct 2021 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top