Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 416 अंकों की उछाल

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 416 अंकों की उछाल

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 416 अंकों की उछाल
X

नई दिल्‍ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1.33 फीसदी और 415.86 अंक बढ़कर 31,743.08 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी 1.40 फीसदी और 127.90 अंकों की बढ़त के साथ 9,282.30 के स्‍तर पर बंद हुआ।

बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के पांच शेयर लाल निशान पर और 25 शेयर हरे निशान पर थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में 6.33 फीसदी की आई । वहीं सेंसेक्स के शेयरों में यदि गिरावट की बात करें, तो आईटीसी में 0.11 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.83 फीसदी की भारती एयरटेल में 0.48 फीसदी एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.12 फीसदी और एनटीपीसी में 1.13 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं, बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से अधिक तेजी ब्रिटानिया में 7.02 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 6.56 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 6.19 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 0.82 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 0.49 फीसदी आई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 32,103.70 अंक और न्यूनतम 31,651.58 अंक तक गया।

Updated : 27 April 2020 1:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top