Home > अर्थव्यवस्था > मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में गिरावट जारी, सितम्बर में 4.3 फीसदी लुढ़का आईआईपी

मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में गिरावट जारी, सितम्बर में 4.3 फीसदी लुढ़का आईआईपी

मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में गिरावट जारी, सितम्बर में 4.3 फीसदी लुढ़का आईआईपी
X

नई दिल्‍ली। औद्योगिक उत्‍पादन में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन(आईआईपी) के आंकड़ों के अनुसार सितम्बर महीने में औद्योगिक उत्पादन में मासिक आधार पर 4.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई। इससे पहले अगस्त महीने में इंडस्ट्रियल आउटपुट 1.1 फीसदी घटा था।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से मैन्‍यूफैक्‍चरिंग आउटपुट के मोर्चे पर खराब प्रदर्शन की वजह से आईआईपी आंकड़ों में यह संकुचन देखने को मिला है। औद्योगिक उत्पादन और फैक्टरी आउटपुट से देश के कारोबारी जगत में होने वाली गतिविधियों का पता चलता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितम्बर महीने में मैन्यूफैक्चरिंग आउटपुट में 3.9 फीसदी की कमी देखी गई। अगस्त में इस सेक्टर में उत्पादन में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

इसके साथ देश में खनन क्षेत्र की गतिविधियों में 8.5 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उससे पिछले महीने में इस क्षेत्र में उत्पादन में 0.1 फीसद की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावे खनन क्षेत्र की गतिविधियों में भारी 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उससे पिछले महीने में इस क्षेत्र में उत्पादन में 0.1 फीसद की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी।

Updated : 12 Nov 2019 7:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top