Home > अर्थव्यवस्था > महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन बिक्री में आई तीन प्रतिशत की गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन बिक्री में आई तीन प्रतिशत की गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन बिक्री में आई तीन प्रतिशत की गिरावट
X

नई दिल्ली। देश की अग्रिणी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एम एंड एम) लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा है कि मई माह के दौरान कंपनी की बिक्री में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मई माह के दौरान कुल 45,421 वाहनों की बिक्री की जो गत वर्ष की समान अवधि 46,848 इकाई से तीन प्रतिशत कम है।

एमएंडएम की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने घरेलू बाजार में मई माह के दौरान 43,056 इकाई वाहन की बिक्री की जो गत वर्ष की समान अवधि के 43,818 इकाइयों की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम है। मई महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों के निर्यात में 21.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने पिछले महीने 2,365 वाहनों का निर्यात किया, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 3,030 इकाइयों का निर्यात किया था।

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस साल मई में उसने 20,608 यात्री वाहनों की बिक्री की। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 20,715 यात्री वाहन बेचे थे। वाणिज्यिक वाहनों की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने इस श्रेणी की 17,879 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने मई, 2018 में इस श्रेणी में 18,748 वाहन बेचे थे।

Updated : 2 Jun 2019 7:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top