Home > अर्थव्यवस्था > अब मिस्ड कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, ये नंबर करें डायल...

अब मिस्ड कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, ये नंबर करें डायल...

अब मिस्ड कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, ये नंबर करें डायल...
X

नईदिल्ली। रसोई गैस यानी एलपीजी का कनेक्शन पाना कुछ समय पहले सिर्फ बड़ी बात होती थी लेकिन अब नया कनेक्शन 8454955555 पर मिस्ड कॉल देने के बाद मिल जाएगा। यदि आपके पास पहले से ही गैस कनेक्शन है तो इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल देने पर आपका रिफील बुक हो जाएगा। दरअसल यह सुविधा देश में एलपीजी की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुरू की है।

इस तरह काम करेगी यह व्यवस्था -

इंडियन ऑयल ने इस सेवा की शुरुआत जनवरी, 2021 में की थी, जो देश के कुछ ही हिस्से तक ही सीमित थी। अब यह योजना देश के सभी राज्यों के घरेलू ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है। आईओसी के मुताबिक 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल मिलने पर कंपनी के कंट्रोल रूम से कॉल बैक करके जरूरी जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद उनके कनेक्शन की व्यवस्था करके एजेंसी का नाम बता दिया जाएगा। फिर वह अपने एजेंसी में पहुंच कर आगे की औपचारिकता पूरी लेंगे। जहां तक रिफिल बुकिंग करने की बात है तो ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देने पर रिफिल की बुकिंग हो जाएगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top