Home > अर्थव्यवस्था > फोर्टिस हेल्थकेयर का बढ़ा घाटा

फोर्टिस हेल्थकेयर का बढ़ा घाटा

फोर्टिस हेल्थकेयर का बढ़ा घाटा
X

मुंबई। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। हेल्थकेयर कंपनी ने लगातार तीसरे साल में वित्तीय घाटेवाला लेखा जोखा पेश करते हुए बताया कि चालू वर्ष की पहली तिमाही में हेल्थकेयर कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,409 लाख रुपये हो गया है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में भी कंपनी ने 104 लाख रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय में भी कमी आई है। इस तिमाही में कंपनी ने 19,361 लाख रुपये की कुल आय अर्जित की है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 20,665 लाख रुपये की सकल आय हुई थी।

इससे पहले फोर्टिस हेल्थकेयर को जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में 914.32 करोड़ का घाटा हुआ था। उससे पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की इसी तिमाही में कंपनी को 37.52 करोड़ का घाटा रहा था। पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,086.38 करोड़ रुपये रही थी, जो पिछले साल की तिमाही में 1,123.43 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 934.42 करोड़ का नुकसान हुआ था। उससे पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर कंपनी ने 479.29 करोड़ रुपये का घाटा सहा था।

Updated : 17 Aug 2018 3:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top