Home > अर्थव्यवस्था > भारत में विदेशी मुद्रा भंडार 522 अरब डॉलर के पार

भारत में विदेशी मुद्रा भंडार 522 अरब डॉलर के पार

भारत में विदेशी मुद्रा भंडार 522 अरब डॉलर के पार
X

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ता हुआ 24 जुलाई को समाप्त सप्ताह में पहली बार 522 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 4.99 अरब डॉलर बढ़कर 522.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी वृद्धि के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में करीब पांच अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले 17 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.28 अरब डॉलर बढ़कर 517.64 अरब डॉलर पर रहा था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 24 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.60 अरब डॉलर बढ़कर 480.48 अरब डॉलर हो गई।

इसी अवधि में स्वर्ण भंडार 1.36 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 36.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.59 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर पर रहा।

Updated : 2 Aug 2020 2:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top