Home > देश > 27 जून से शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अनुमति

27 जून से शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अनुमति

27 जून से शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अनुमति
X

नईदिल्ली। यात्रियों की सुविधा तथा उनके द्वारा यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 27 जून, 2021 से 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन को अगली सूचना तक बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

  • ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन 28 जून, 2021 से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दिन चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 जून, 2021 से प्रतिदिन चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश विशेष ट्रेन : ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी विशेष ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09044 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार और ट्रेन नंबर 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 02908 हापा-मडगांव स्‍पेशल ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार और ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्‍पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 02944/02943 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 02944इंदौर-दौंड स्‍पेशल ट्रेन 28 जून, 2021 से बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन और ट्रेन संख्या 02943 दौंड-इंदौर स्‍पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन संख्या 09241/09242 इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09241 इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई, 2021 से प्रत्‍येक सोमवार को और ट्रेन नंबर 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई, 2021 से हर बुधवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्‍येक मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09259 कोचुवेली-भावनगर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्‍येक गुरुवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई, 2021 से प्रत्‍येक रविवार को चलाई जायेंगी। ये ट्रेनें पेंट्री कार के साथ चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को और ट्रेन नंबर 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्‍पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09301/09302डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09301 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को और ट्रेन नंबर 09302 यशवंतपुर-डॉ अम्बेडकर नगर स्‍पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09307/09308इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार और ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन संख्या 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली विशेष ट्रेन : ट्रेन संख्या 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को और ट्रेन संख्या 09331 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्‍पेशल ट्रेन 28 जून, 2021 से प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को और ट्रेन नंबर 09039 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 30 जून, 20 से प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जायेंगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top