Home > Lead Story > अमेरिकी सीनेटर से जयशंकर बोले, आप न करें J&K की फिक्र

अमेरिकी सीनेटर से जयशंकर बोले, आप न करें J&K की फिक्र

अमेरिकी सीनेटर से जयशंकर बोले, आप न करें J&K की फिक्र
X

दिल्ली। जर्मनी में हो रहे म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका को करारा जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में अमेरिकी सीनेटर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'चिंता मत कीजिए। एक लोकlतांत्रिक देश है, जो इसे सुलझा लेगा और आप जानते हैं कि वह देश कौन सा है?"

दरअसल, अमेरिकी सीनेटर लिंड्से ग्राहम ने कहा था, 'कश्मीर से लौटने के बाद समझ नहीं पाया कि वहां जारी लॉकडाउन कब खत्म होगा। दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) को यह तय करना होगा कि मसला जल्द ही सुलझा लिया जाए।'

जर्मनी में चल रहे म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में राष्ट्रवाद पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ये कोई सवाल नहीं है कि दुनिया अधिक राष्ट्रवादी हो गई है। जयशंकर ने आगे कहा कि अमेरिका, चीन और दुनिया के कई देश अधिक राष्ट्रवादी हैं। इस राष्ट्रवाद का बहुत कुछ वैधानिक रूप से मान्य है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 14 फरवरी को शुरू हुआ है और यह 16 फरवरी तक चलेगा।

जयशंकर ने आगे कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां यह एक सकारात्मक मुखर राष्ट्रवाद है। कई मामलों में यह अधिक असुरक्षित राष्ट्रवाद है। फैक्ट ये है कि एक ज्यादा राष्ट्रवादी दुनिया स्पष्ट रूप से एक कम बहुपक्षीय दुनिया है।

जयशंकर ने कहा कि अगर इतिहास पर गौर करे तो संयुक्त राष्ट्र को लेकर लोगों के विश्वास में कमी आई है, लेकिन ये आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो बहुत सारी चीजें वैसी नहीं हैं जो 75 साल पहले थी और अभी भी उतनी ही अच्छी है जितनी वह थी।

Updated : 15 Feb 2020 4:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top