Home > देश > भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 81 लाख 84 हजार पहुंची, 46964 मिले नए मामले

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 81 लाख 84 हजार पहुंची, 46964 मिले नए मामले

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 81 लाख 84 हजार पहुंची, 46964 मिले नए मामले
X

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कोरोना के गिरते दैनिक आंकड़े राहत की खबर दे रहे हैं। 46,964 नए COVID-19 संक्रमण के साथ, भारत में कुल मामले 81,84,083 हो गए हैं। इसके अलावा 470 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,22,111 हो गया है। कुल सक्रिय और ठीक हो चुके मामले क्रमशः 5,70,458 और 74,91,513 हैं।

आज लगातार तीसरे दिन कोरोना पीड़ितों के दैनिक आंकड़ों में कमी आई है। इससे पहले शनिवार को 48,268 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 48,648 नए मामले देखने को मिले थे।

बता दें कि भारत के साथ पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।

कोरोना वैक्सीन की बात करें तो हाल ही में आए अपडेट के अनुसार ब्राजील का कहना है कि वो जून 2021 तक वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रहा है और रूस ने अस्थायी रूप से नए वॉलिंटिय्स को अपने ट्रायलों में रोक दिया है।

इधर, भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन के साथ एक नया समझौता किया है। 10वें भारत-ब्रिटेन इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। संयुक्त वित्त पोषण के साथ भारत व ब्रिटेन के बीच करार हुआ। इसके जरिए कोविड-19 की गंभीरता को समझने पर केंद्रित सहयोगात्मक अनुसंधान को मदद मिलेगी।

Updated : 1 Nov 2020 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top