Home > देश > राहुल गांधी गलत तस्वीर शेयर कर बने "हंसी के पात्र", भाजपा ने कसा तंज

राहुल गांधी गलत तस्वीर शेयर कर बने "हंसी के पात्र", भाजपा ने कसा तंज

राहुल गांधी गलत तस्वीर शेयर कर बने हंसी के पात्र, भाजपा ने कसा तंज
X

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्विटर के जरिए सरकार को घेरते है।आज उन्होंने एक बार फिर किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है। जिसके बाद वह एक बार फिर हंसी का पात्र बन गए हैं। जिसे लेकर वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे है, वहीं भाजपा ने भी उनपर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, राहुल ने सोमवार को ट्वीट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ''डटा है, निडर है, इधर है, भारत का भाग्य विधाता किसान''। हालांकि राहुल ने जिस फार्मर हैशटैग के साथ फोटो को साझा किया उसे लेकर कुछ समय बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल खड़े कर दिए।

संबित ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिस फोटो को राहुल गांधी ने साझा किया है वह पुरानी है। यह फोटो मुजफ्फरनगर में सम्पन्न हुई किसान महापंचायत की नहीं है।संबित ने राहुल पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ ट्विटर पर अफवाह फैलाते हैं। राहुल जमीन पर उतरकर कार्य करना नहीं जानते।

Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top