Home > देश > संसद सत्र के दूसरे दिन, सांसदों को दिलवाई जा रही है शपथ

संसद सत्र के दूसरे दिन, सांसदों को दिलवाई जा रही है शपथ

संसद सत्र के दूसरे दिन, सांसदों को दिलवाई जा रही है शपथ
X

नई दिल्ली। 17 वीं लोकसभा के दूसरे दिन आज बाकी सांसदों को शपथ ग्रहण करवाई जा रही है। इससे एक दिन पहले 313 सांसदों ने ली शपथ ली थी। लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। बाकी बचे संसद सदस्यों को अब शपथ दिलवाई जा रही है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि फिर से राज्यवाल सदस्यों के नाम पुकारे जाएंगे और वह शपथ ले सकते हैं। पहले उन सांसदों के नाम पुकारे जा रहे हैं जो कल गैरमौजूद रहने की वजह से छूट गए थे।

- उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव लोकसभा सदस्य की शपथ ली।

-शिवगंगा के कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

-अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने सांसद के तौर पर अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की। इसके अलावा पंजाब से ही चुनकर आए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाबी में शपथ ग्रहण की है।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल से सांसद सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में शपथ ली। इसके बाद आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की।

पंजाब से संगरूर से चुनाव जीतकर आए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने इंकलाब जिन्दाबाद के नारे से साथ शपथ खत्म की। इस पर कुछ सासंदों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई।

Updated : 18 Jun 2019 8:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top