Home > देश > करतारपुर कॉरिडोर के लिए पकिस्तान ने जारी किया कार्यक्रम

करतारपुर कॉरिडोर के लिए पकिस्तान ने जारी किया कार्यक्रम

करतारपुर कॉरिडोर के लिए पकिस्तान ने जारी किया कार्यक्रम
X

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। गुरुनानक देव जी की जयंती के मद्देनजर पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया। कॉरिडोर का उद्घाटन 8 नवंबर को होगा। भारतीय सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 5 और दूसरा जत्था 6 नवंबर को जाएगा।

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक डेरा बाबा नानक साहिब और गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने के बाद भारतीय श्रद्धालुओं का जत्था 13 और 14 नवंबर को वापस स्वदेश लौटेगा। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का अंतिम मसौदा भारत को भेजा है। उधर, पाकिस्तान भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 3120 पाकिस्तानी रुपये (20 डॉलर) लेने पर अड़ा है। मसौदे के मुताबिक, हर कोई बिना किसी प्रतिबंध के करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर सकता है। भारत कम से कम 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों की एक सूची पाकिस्तान को सौंपेगा। पाकिस्तान इस पर चार दिन में जवाब देगा। बोले

Updated : 19 Oct 2019 10:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top