Home > देश > गृह मंत्रालय ने बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

गृह मंत्रालय ने बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

गृह मंत्रालय ने बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
X

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई गंभीर सुरक्षा चूक मामले में बठिंडा के एसएसपी अजय मलूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। उन्हें 08 जनवरी को शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने का समय दिया गया है।

पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा।प्रदर्शनकारियों ने उनके रूट को जाम कर दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया और प्रधानमंत्री की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया। सुरक्षा में चूक होने के बाद प्रधानमंत्री ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया और बठिंडा एयरपोर्ट लौट गये, जहां से वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले ने तूल पकड़ा तो उसी दिन आनन-फानन में पंजाब सरकार ने बठिंडा के तत्कालीन एसएसपी हरमन हंस को निलंबित कर दिया।

Updated : 7 Jan 2022 11:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top