Home > देश > CBSE, ICSE और राज्यों बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की याचिका पर कल होगी सुनवाई

CBSE, ICSE और राज्यों बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की याचिका पर कल होगी सुनवाई

CBSE, ICSE और राज्यों बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की याचिका पर कल होगी सुनवाई
X

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई, आईसीएसई और राज्यों के बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की फिजिकल परीक्षा रद्द करने की मांग पर कल यानि 23 फरवरी को सुनवाई करेगा।इस मामले की मेंशनिंग के दौरान 21 फरवरी को वकील प्रशांत पद्मनाभन ने कहा था कि कोरोना महामारी की वजह से दसवीं और बारहवीं की फिजिकल परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती हैं। तब चीफ जस्टिस ने कहा था कि 2021 में जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने ऐसे मामले पर सुनवाई की थी। इसलिए इस याचिका पर उसी बेंच के पास जाने दें।

याचिका दायर करने वालों में 15 से ज्यादा राज्यों के छात्र हैं। याचिका में राज्य बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई. नेशनल ओपन स्कूलिंग को मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके के बारे में एक अधिसूचना पारित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। पिछले साल सीबीएसई, आईसीएसई और राज्यों के बोर्डों ने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने का फैसला लिया था।

Updated : 23 Feb 2022 1:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top