Home > देश > सरकार ने 6 राज्यों में भेजी टीम, कोरोना की बढ़ोत्तरी के कारणों की करेगी जांच

सरकार ने 6 राज्यों में भेजी टीम, कोरोना की बढ़ोत्तरी के कारणों की करेगी जांच

सरकार ने 6 राज्यों में भेजी टीम, कोरोना की बढ़ोत्तरी के कारणों की करेगी जांच
X

नईदिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में जहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रहीं है। वहीँ कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के मामले सामने आए है। तिसरी लहर की आशंका के चलते केन्द्र सरकार किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। इसके लिए इन राज्यों में हालातों के निरिक्षण के लिए 6 टीमों का गठन किया है। जो अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में भेजी गईं। उच्‍च स्‍तरीय टीम में एक क्‍लीनिशियन और एक लोक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ शामिल होगा।

इन राज्यों के लिए गठित दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम में एक चिकित्सक और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं। ये टीमें कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी। केंद्रीय टीमें स्थिति का आकलन करेंगी और संबंधित राज्य सरकारों को सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों पर उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी। रिपोर्ट की प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top