Home > देश > पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा से टकराई थी अंतरिक्ष चट्टान

पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा से टकराई थी अंतरिक्ष चट्टान

पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा से टकराई थी अंतरिक्ष चट्टान
X

नई दिल्ली/लंदन। इस साल जनवरी में पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान अंतरिक्ष में एक चट्टान चंद्रग्रहण से टकराई थी। इसकी रफ्तार 61 हजार किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह जानकारी वैज्ञानिकों ने दी।

प्रेक्षकों ने इस साल 21 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण देखने के दौरान चट्टान (उल्कापिंड) के चंद्रमा की सतह से टकराने पर कुछ समय के लिए चिंगारी देखी। स्पेन के 'इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्ट्रोफिजिक्स ऑफ एंडालूसिया' और 'यूनिवर्सिटी ऑफ हुइल्वा' के शोधार्थियों ने इस घटना के दौरान चंद्रमा की सतह पर नजर रखने के लिए आठ दूरबीनों का इस्तेमाल किया।

उल्का पिंड के चंद्रमा की सतह से टकराने के दौरान .28 सेकंड के लिए चिंगारी उठी और इसे पहली बार चंद्रग्रहण के दौरान फिल्माया गया। पूर्ण चंद्रग्रहण उस समय होता है जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जाता है। गत 21 जनवरी को हुए पूर्ण चंद्रग्रहण को उत्तर और दक्षिण अमेरिका तथा पश्चिमी यूरोप से सबसे अच्छी तरह से देखा गया।

दरअसल, चंद्रमा के पास पृथ्वी की तरह खुद की रक्षा के लिए कोई वायुमंडल नहीं है और इसलिए चट्टान का छोटा सा टुकड़ा भी चंद्रमा की सतह से आकर टकरा सकता है।

Updated : 3 May 2019 4:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top