Home > देश > सेना ने महामारी के दौर में सीमाओं की रक्षा में अदम्य साहस दिखाया : रक्षामंत्री

सेना ने महामारी के दौर में सीमाओं की रक्षा में अदम्य साहस दिखाया : रक्षामंत्री

सेना ने महामारी के दौर में सीमाओं की रक्षा में अदम्य साहस दिखाया : रक्षामंत्री
X

नईदिल्ली। भारत का चीन और पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की भारत के ​​सशस्त्र बलों को ​​कोई भी वायरस अपने कर्तव्य से नहीं डिगा सकता​​​​​​​​। जब दुनिया घातक वायरस से लड़ रही थी, तब वे हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे थे​​​​​।​​ हमारी बहादुर सेनाएं हमारी सीमाओं की रक्षा करने और अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बर्फीली हवाओं से लड़ने में सबसे आगे हैं​​।​ हम सीमापार आतंकवाद के ​भी ​शिकार हुए हैं​ और अकेले ही सामना किया है​ क्योंकि हमारा समर्थन करने वाला कोई नहीं था​। ​फिक्की की 93 वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने ये बात कहीं।

उन्होंने कहा की लद्दाख में भारत -चीन सीमा पर सैनिकों की बड़ी संख्या में तैनाती थी। हमारी सेना से इस चुनौतिपूर्ण समय में अनुकरणीय साहस दिखाया और पीएलएल के सैनिकों के साथ बेहद बहादुरी से लड़ाई लड़ी और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। हमारे हिमालयी मोर्चे पर अकारण आक्रामकता इस बात की याद दिलाती है कि दुनिया कैसे बदल रही है, मौजूदा समझौतों को कैसे चुनौती दी जा रही है, कैसे हिमालय में ही नहीं बल्कि इंडो-पैसिफिक में भी सत्ता हासिल की जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top