Home > देश > 71वें गणतंत्र दिवस की परेड में CRPF महिला बटालियन की बाइकर्स दिखाएंगी करतब

71वें गणतंत्र दिवस की परेड में CRPF महिला बटालियन की बाइकर्स दिखाएंगी करतब

71वें गणतंत्र दिवस की परेड में CRPF महिला बटालियन की बाइकर्स दिखाएंगी करतब
X

नई दिल्ली। 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली के इंडिया गेट मैदान के आसपास पुलिस ने बैरिकेडिंग शुरू कर दी है। वहीं 26 जनवरी को राजपथ परेड 2020 में भाग लेने वाले अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी रिहर्सल में जुट गई हैं। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) की महिला बटालियन बाइकर्स के तौर पर अपना पराक्रम दिखाएंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार , 21 जनवरी को राजपथ पर सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स कांटीजेंट ने ग्रणतंत्र दिवस परेड 2020 की प्रक्टिस की।

71 वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2020 भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राष्ट्र को सम्बोधन होगा। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद रापथ पर ही ध्वजा रोहण कार्यक्रम के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों, सरकार के विभिन्न विभागों और सेनाओं की टुकड़ियों की रंगारंग झांकिया देखने को मिलेंगी। इस बार 26 जनवरी को राफेल फाइटर प्लेन, अपाचे हेलीकॉप्टर समेत कई अत्याधुनिक युद्धक साजो सामान देखने को मिलेगा।

Updated : 21 Jan 2020 10:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top