Home > देश > सोनिया गांधी ने 24 जून को बुलाई बैठक, राजनीतिक हालात पर चर्चा संभव

सोनिया गांधी ने 24 जून को बुलाई बैठक, राजनीतिक हालात पर चर्चा संभव

सोनिया गांधी ने 24 जून को बुलाई बैठक, राजनीतिक हालात पर चर्चा संभव
X

नईदिल्ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी और इसमें मौजूदा राजनैतिक हालात पर चर्चा संभव है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, यह अभी तय नही है। समझा जा रहा कि इस बैठक में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा के साथ पंजाब, राजस्थान में चल रही अंदरूनी खींचतान पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस की यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण समझी जा रहा है, क्योंकि पंजाब में विधानसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। सूबे में पार्टी की अंदरूनी कलह गहराती जा रही है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की तकरार और तल्ख होती जा रही है। उधर, राजस्थान में भी कमोबेश यही हालात हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top