Home > देश > टीआरपी घोटाला केस :रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार

टीआरपी घोटाला केस :रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार

टीआरपी घोटाला केस :रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार
X

मुंबई। टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) से जुड़े घोटाले में मुंबई पुलिस ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इस मामले में विकास से पूछताछ कर रही है। टीआरपी घोटाले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने फर्जी टीआरपी रैंकिंग के आधार पर टीवी चैनलों द्वारा विज्ञापन अर्जित किए जाने का पर्दाफाश किया था। इसके बाद हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर ने 6 अक्टूबर को मुंबई पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

किसी टीवी चैनल को कितने दर्शक कितने समय तक देख रहे हैं, इसको मापने के लिए यंत्र लगाने की जिम्मेदारी हंसा रिसर्च को सौंपी गयी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी और दो अन्य छोटे चैनलों पर कार्रवाई जारी रखा है। इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास से पहले ही पूछताछ की थी और रविवार को उनको गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस; विकास से पूछताछ के बाद अन्य आरोपितों को भी इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top