Home > Lead Story > बैंक घोटाला केस : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने किया गिरफ्तार

बैंक घोटाला केस : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने किया गिरफ्तार

बैंक घोटाला केस : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने किया गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 354 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में उद्योगपति रतुल पुरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। रतुल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं। इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को मामला दर्ज किया था।

रतुल के अलावा एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी, निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी सेवकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक दुव्र्यव्यवहार और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।

रतुल को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अग्रिम जमानत मिली हुई है। रतुल पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

Updated : 20 Aug 2019 2:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top