Home > राज्य > अन्य > बिहार > महागठबंधन : बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस-आरजेडी में सहमति बनी

महागठबंधन : बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस-आरजेडी में सहमति बनी

महागठबंधन : बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस-आरजेडी में सहमति बनी
X

पटना। बिहार में भाजपा-जेडीयू के विरोध में बने महागठबंधन में सीटों को लेकर बात बनती नजर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेताओं के साथ पटना और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी मंथन हुआ। इसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बन गई है। इससे पहले सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन के सहयोगियों में अनबन की खबरें सामने आ रही थी। शत्रुध्न सिन्हा की पहल से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से बात करने के बाद कांग्रेस और आरजेडी के बीच महागठबंधन की सीटों का संकट दूर हो सका।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन के हर सहयोगी के खाते में कितनी सीटें मिलेंगी। इसके बारे में बुधवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान करने की सूचना है। सूत्रों ने बताया कि आरजेडी 19 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। बाकी सीटों पर महागठबंधन में शामिल आरएलएसपी जैसी छोटी पार्टियों को मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी ने ट्वीट करके कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सीटों को बढ़ाने के दांव पेंचख् लड़ाना बंद करें। देर हो जाएगी तो जनता आपको माफ नहीं करेगी।

Updated : 20 March 2019 6:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top