Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 29 की मौत, 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 29 की मौत, 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अब तक प्रदेश में 29 लोगों की जान जा चुकी है। अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

बारिश और जलजमाव के कारण पटना सहित विभिन्न जिलों के शिक्षण संस्थानों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 174.94 मिलीमीटर, भागलपुर में 92.80 मिलीमीटर तथा गया में 20.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का सोमवार का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 22.8 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

Updated : 30 Sep 2019 8:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top