Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > भिंड में छात्र ने पूछा,सर ड्रेस कब मिलेगी तो हेडमास्टर ने जमीन पर पटककर पीटा,एफआईआर दर्ज

भिंड में छात्र ने पूछा,सर ड्रेस कब मिलेगी तो हेडमास्टर ने जमीन पर पटककर पीटा,एफआईआर दर्ज

शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोहदी में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं के छात्र के साथ हेड मास्टर ने मारपीट कर दी । छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सर से पूछ लिया था कि स्कूल ड्रेस कब मिलेगी|

भिंड में छात्र ने पूछा,सर ड्रेस कब मिलेगी तो हेडमास्टर ने जमीन पर पटककर पीटा,एफआईआर दर्ज
X

ग्वालियर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोहद में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं के छात्र के साथ हेडमास्टर ने मारपीट कर दी । छात्र का कसूर सिर्फ इतना था, कि उसने सर से पूछ लिया था कि स्कूल ड्रेस कब मिलेगी। छात्र का कहना है कि इसी से नाराज शिक्षक ने जमीन पर पटक कर उसे पीटा। परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्र रोहित ने पिता उदयवीर के साथ गोहद थाने पहुंचकर बताया कि शाम चार बजे प्रधानाध्यापक योगेश मुदल के ऑफिस में स्कूल की ड्रेस के संबंध में पूछने के लिए गया था। जब सर से पूछा कि मेरी ड्रेस आई है या नहीं। तो इसी बार पर योगेश मुदल ने गाली-गलौज करते हुए बोले तुझे ड्रेस देता हूं और मेरी गर्दन पीछे से पकड़ कर मुझे टेबल पर दबा दिया। उसके बाद जमीन पर गिरा दिया। जिससे मेरी गर्दन में चोट लग गई। छात्र ने पूरी बात अपने पिता उदय और मां प्रीति को बताई। छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि तीन माह पूर्व भी शिक्षक ने छुट्टियों में बुलाकर टेबल उठवाई थी,तब भी मेरे साथ मारपीट की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच-

छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच करेंगे। जांच में दोषी पाए जाते हैं तो का करेंगे।

नरेंद्र सिंह तोमर,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोहद

Updated : 24 July 2023 8:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top