Home > Archived > अनुभवों के आदान-प्रदान का सोपान है संघ की बैठकें : मनमोहन जी वैद्य

अनुभवों के आदान-प्रदान का सोपान है संघ की बैठकें : मनमोहन जी वैद्य

अनुभवों के आदान-प्रदान का सोपान है संघ की बैठकें : मनमोहन जी वैद्य
X

- 1 से 3 सितंबर के मध्य श्रीधाम वृंदावन में आयोजन

- प.पू. सरसंघचालक मोहन जी भागवत सहित वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी सहभागिता

वृंदावन के केशव धाम में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन जी वैद्य एवं अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र जी ठाकुर।

वृंदावन, विसंक्रे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक समाज के बीच में रहकर सेवा कार्याें व विभिन्न प्रकल्पों का संचालन करते हैं। समाज जीवन के महत्व के विषयों पर लगातार कार्य करते हुए नागरिकों से संवाद और अनुभवों का आदान प्रदान करते हुए राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर होते हैं। यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन जी वैद्य का।

बुधवार को श्रीधाम वृंदावन के केशव धाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक से पूर्व एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनमोहन जी वैद्य ने कहा कि 1 से 3 सितंबर के मध्य आयोजित इस अखिल भारतीय बैठक में 35 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। बैठक में सहभागिता हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी, सहित वरिष्ठ अधिकारी वृंदावन स्थित केशव धाम में पहुंच चुके हैं। मनमोहन जी वैद्य ने कहा कि वर्ष में इस प्रकार की दो बैठकों का आयोजन किया जाता है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने अनुभवों का आदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कि आज संघ के स्वंयसेवक शिक्षा, सेवा, सुरक्षा, वैचारिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं और समाज जीवन के हर स्तर पर सक्रिय होने के कारण वहां से प्राप्त अनुभवों का कार्यपद्धति विकास की दृष्टि से महत्व होता है। उन्होंने कहा कि यह बैठक निर्णय करने वाली नहीं है अपितु यहां वरिष्ठ अधिकारियों का अपने अनुभवों का समन्वय और आदान प्रदान होगा। बैठक में अर्थव्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा व अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी संगठन अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं और अपनी कार्यपद्धति का निर्माण स्वयं करते हैं। जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें संघ की रचना समझनी चाहिए। मनमोहन जी वैद्य ने जानकारी दी कि बैठक में देशभर से संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। साथ ही विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त अरुण जेटली, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री के आने की भी संभावना है। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र जी ठाकुर व पश्चिमी उप्र व उत्तराखंड के प्रचार प्रमुख पदम जी उपस्थित रहे।

Updated : 31 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top