Home > Archived > कुलगाम में मुठभेड़, कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद

कुलगाम में मुठभेड़, कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद

कुलगाम में मुठभेड़, कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद
X

*File Photo

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के अरवानी गांव में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ शुरू होते ही घाटी में थ्रीजी तथा फोर-जी इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया है। आईजीपी मुनिर खान से मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम में मुठभेड़ जारी है तथा आतंकियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी के जवान तथा सेना की एक संयुक्त टीम ने अरवानी गांव के इदगाह मोहल्ले में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर घेरबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे दो से तीन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी बीच प्रशासन ने ऐहतियातन थ्रीजी तथा फोरजी इंटरनेट सेवा पूरी घाटी में स्थगित कर दी है।

Updated : 16 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top