Home > Archived > होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस: एसएसपी

होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस: एसएसपी

लखनऊ। 11 मार्च को यूपी विधान सभा के चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। प्रत्याशियों की हार-जीत के चलते कुछ लोग होली के त्योहार के माहौल को खराब कर सकते हैं। इस लिहाज से एसएसपी ने राजधानी पुलिस को अलर्ट रहने की निर्देश दिए हैं। साथ ही होली के त्योहार में हुड़दंग और माहौल खराब करने वालों को पुलिस सीधे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। एसएसपी मंजिल सैनी ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि होली रंगो का त्योहार है। उनके लिए खास चुनौती का दिन वो है जब यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे। उन्हें आशंका है कि इस चुनाव में प्रत्याशियों की हार-जीत के कारण कुछ अराजकतत्व त्योहार में उन्माद मचा सकते है जिससे लोगों का त्योहार भी खराब हो सकता है। होली पर्व में कोई विघ्न न पड़े इसलिए थानावार पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ ही त्योहार के दिन शराब बंदी होगी। अगर कही भी इलाके में शराब बिकती हुई देखी जाती है तो दुकानदार की दुकान सील कर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि त्योहार को देखते हुए क्षेत्राधिकारी थानेदार के साथ थानेवार बैठक कर अपनी रणनीति बनायेंगे। कप्तान के निर्देशानुसार मंगलवार को अलीगंज सीओ डा. मीनाक्षी गुप्ता ने मड़ियाव थाने में पीस कमेटी की बैठक ली। इस मीटिंग में क्षेत्र के समाजसेवी और व्यापारी मौजूद रहे। होलिका स्थल व चौराहों पर होगी पुलिस एसएसपी ने बताया कि होली के पर्व को देखते हुए शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस मौजूद रहेगी। यह भी कहा कि अतिसवेंदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों में लगने वाली होलिका स्थलों पर होलिका दहन के दौरान पुलिस मौजूद रहेगी। अगर जरुरत बड़े तो क्षेत्राधिकारी थानेदार इन क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करे। अफवाहों पर न दें ध्यान कप्तान सैनी ने कहा कि त्योहार को देखते हुए लोग माहौल को खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर अनेक प्रकार की अफवाह फैलाते है जिसे राजधानी के लोग नजरअंदाज करें। अगर कोई भी शख्स अफवाह फैलाता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरुर दे। वहीं हमारी सर्विलांस, क्राइम ब्रांच टीम सक्रिय रहेगी

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top