Home > Archived > वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु ने सायना को पछाड़ा

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु ने सायना को पछाड़ा

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु ने सायना को पछाड़ा
X


नई दिल्ली|
रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु एक बार फिर बैडमिंटन रैंकिंग के छठे स्थान पर पहुच गई है, इन्होंने यह स्थान सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट के ख़िताब को जीतकर हासिल किया है। इसके साथ ही अब ये सायना नेहवाल से भी आगे हो गई है।

बता दे कि भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने महिला एकल का खिताब इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मरिस्का को 21-13 21-14 से पराजित कर जीता है। वही सायना इस टूर्नामैंट से दूर रही थी। इससे पहले सायना ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब हासिल किया था. सायना का सैयद मोदी टूर्नामैंट से हटने से एक स्थान नीचे खिसक गई है और अब वो 8वें से नौवें स्थान पर पहुच गई है।

वही सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट के पुरुष रैंकिंग के चैंपियन समीर वर्मा को दस स्थान का फायदा हुआ और अब वो टॉप 25 में शामिल हो गए है। इस टूर्नामैंट में समीर का मुकाबला हमवतन बी साई प्रणीत से हुआ था। जिसमे उहोने 21-19 21-16 से जीत हासिल की थी।

Updated : 4 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top